बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव के चलते अक्टूबर से आचार संहिता लग जाने से शहर विकास के कार्यों पर ब्रेक लग गया था जिसके चलते वार्डों में होने वाली सफाई व्यवस्था से लेकर वार्ड विकास के काम भी बंद हो गए थे अब जब विधानसभा चुनाव समाप्त होने तथा परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश में लगी आचार संहिता भी समाप्त हो चुकी है जिसके चलते नगर निगम का अमला फिर एक बार विकास कार्यों को लेकर मैदान में है महापौर माधुरी अतुल पटेल ने शहर विकास के कार्यों को आरंभ करने के उद्देश्य से नगर निगम के अधिकारियों और विभागों की बैठक लेकर सभी रुके कार्य आरंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्य वार्डो से लेकर मुख्य मार्गों के निर्माण सभी आरंभ करें ज्ञात हो कि अक्टूबर माह में आचार संहिता लग जाने से करोड़ों के विकास कार्य पर ब्रेक लग गया था जिसके चलते वार्डों में छोटे-छोटे चैंबरों के निर्माण का कार्य रुक गया था इसी प्रकार सड़को व अन्य निर्माण कार्यों के लिए जो निविदाएं आमंत्रित की गई थी उन पर भी कोई काम नहीं हुआ था क्योंकि अब जब आचार संहिता के समाप्त होते ही उनके दस्तावेज की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी ताकि नए टेंडर के माध्यम से जो निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए थे अब उनके पूरा होने का समय आ गया है नगर निगम में महापौर द्वारा ली गई उच्च स्तरीय बैठक में आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्हें महापौर द्वारा निर्देशित किया गया।