बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव का दंगल नाम निर्देशन पत्र भरने के साथ ही जोर पकड़ रहा है गुरुवार को दोपहर शुभ मुहूर्त होने के चलते कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह रैली के रूप में रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गुरुवार की सुबह 11 बजे अपने निवास से रैली के रूप में बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले यह रैली शनवारा जायस्थम इकबाल चौक गांधी चौक कमाल तिराहा होते हुए नेहरू चौक पहुंची जहां कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का आभार माना और कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि कांग्रेस ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया मीडिया के यह पूछे जाने पर की उनके टिकट को लेकर कांग्रेस में नाराजगी है और कोई कांग्रेस नेता उनके साथ यहां नहीं आया है इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं है जबकि उनके साथ पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने स्वीकार करते हुए यह कहा कि जो नेता नाराज हैं उन्हें मना लिया जाएगा दरअसल कांग्रेस से अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग की गई थी परंतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया है जिसके चलते जिले भर के कांग्रेस नेता नाराज है तथा प्रदेश आला कमान को अपना विरोध भी दर्ज कर चुके हैं इसी के चलते कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शहर कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़ अन्य कोई कांग्रेस नेता दिखाई नहीं दिया वहीं यह नामांकन रैली भी मतदाताओं पर कोई छाप नहीं छोड़ सकी है जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी ने शुभ मुहूर्त होने के चलते रैली निकालकर नामांकन भरा वहीं भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने भी सीधे तौर पर बिना किसी तामझाम के शुभ मुहूर्त देख अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया उनके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लध्वे पूर्व महापौर अतुल पटेल साथ थे भाजपा में भी अर्चना चिटनीस के टिकट का विरोध जारी है जिसके चलते भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में नाम निर्देशन गुरुवार को ही शुभ मुहूर्त में दाखिल किया है हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भाजपा से टिकट की मांग की थी परंतु लाख आश्वासन के बाद भी उन्हें टिकट नहीं देने पर वह निर्दलीय मैदान में है बुरहानपुर विधानसभा के इस चुनाव में प्रमुख तीनों दावेदारों ने गुरुवार को अपने नाम निर्देशन पत्रों को दाखिल कर दिए परंतु बीजेपी की अर्चना चिटनिस और निर्दलीय हर्षवर्धन सिंह चौहान इन दोनों का अभी शक्ति प्रदर्शन बाकी है