बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद का सम्मेलन शनिवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित परिषद भवन में आयोजित किया गया जिसमें सभी पार्षदों ने भाग लिया नगर निगम परिषद की कार्यवाही आरंभ होते लालबाग में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किए जाने तथा इस कार्य में होने वाली देरी को लेकर कांग्रेस पार्षद के द्वारा इस संबंध में मांगी गई जानकारी का सही उत्तर निगम प्रशासन के द्वारा नहीं दिए जाने को लेकर वह अध्यक्ष श्रीमती यादव की आसंदी के समक्ष धरने पर बैठ गई उनका आरोप था कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा कोई आठ माह पूर्व यहां भूमि पूजन किया गया था उन्हें देख कांग्रेस के अन्य पार्षद भी अध्यक्ष की आसंदी के समक्ष धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन सत्ता पक्ष के पार्षदो नेभी करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना का काम शीघ्र पूरा होना चाहिए पार्षदों के इस विरोध को देखते हुए महापौर माधुरी अतुल पटेल ने नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए आश्वस्थ किया कि आज ही प्रतिमा स्थापना के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा इसके पश्चात ही पार्षद अध्यक्ष कीआसनधी के सामने से हटे तथा परिषद की सामान्य कार्यवाही आरंभ हुई इसी बीच महिला पार्षद मीना मौर्य ने परिषद की बैठक से वॉक उट किया उनका कहना है कि नगर निगम के एक कर्मचारी के द्वारा उनके साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर 6 माह का समय बीत चुका है उसके बाद भी संबंधित कर्मचारि के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है नगर निगम परिषद की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच तिखि बहस हुई विपक्ष के कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि विधायक के द्वारा नल कूप खनन के नाम पर शहर भर में गड्ढे किए गए जबकि नगर निगम जल आवर्धन योजना के तहत हर घर शुद्ध जल पहुंचने का दावा कर रहा है इसी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्षदों के बीच लंबे समय तक तीखी नोक झोक होती रही और नगर निगम का यह सम्मेलन तीखी नोकझोंक से भरा रहा!