बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में तेजी से वनों की कटाई का परिणाम अब सामने आने लगा है फिर वह नेपानगर निंबोला चांदनी का क्षेत्र हो या फिर शहर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी और अब आदर्श नगर के सुभाष नगर में तेंदुए के शावक की हलचल से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है वनों की कटाई से जंगली जानवर अब शहर में भी दस्तक दे रहे हैं सप्ताह भर पहले इंदिरा कॉलोनी में किसी वन्य प्राणी की हलचल सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर वन अमला हरकत में आया और इंदिरा कॉलोनी से सेट झाड़ियां में पगमार्क तलाश किए परंतु इसमें कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह आदर्श कॉलोनी के सुभाष नगर में फिर वन्य प्राणी की झाड़ियों में हलचल की खबर वन विभाग को मिलने पर एसडीओ सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और रह वासियों से तफ्तीश की गई जिसमें क्षेत्र वासियों ने बताया कि तेंदुए का शावक जैसा कोई वन्य प्राणी है लेकिन इसके पग मार्क नहीं मिले फिर भी वन विभाग के द्वारा यहां पिंजरा लगाने की बात कही गई है कोई सप्ताह भर से कुंडी भंडारा आदर्श कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी में वन्य प्राणी की हलचल महसूस की जा रही है कुंडी भंडारा से लगी सतपुड़ा की पहाड़ियों में जंगली जानवरों का वास है जिसके चलते उनमें से तेंदुए का शावक रास्ता भटक शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर आदर्श कॉलोनी सुभाष नगर इंदिरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों की झाड़ियों में हलचल है और समय-समय पर अपने शिकार की तलाश में बाहर निकल विचरण कर रहे हैं वन विभाग ने अब तक तेंदुए उसके शावक या अन्य किसी वन्य प्राणी की पुष्टि नहीं कर रहा है परंतु इन क्षेत्रों के निवासियों की ओर से यह बात सामने आ रही है कि तेंदुए का शावक ही है जो हलचल कर रहा है वन विभाग क्षेत्रवासियों की शिकायत पर उसे पकड़ने के लिए सुभाष नगर की झाड़ियों में पिंजरा लगाने की कार्रवाई कर रहा है।