शिक्षकों को नौकरी देकर भूला विभाग वेतन को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

0
53

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पांच महा पूर्व वर्ग 3 के शिक्षकों की नियुक्ति जिले के विभिन्न स्कूलों में जिला पंचायत के माध्यम से की गई थी इस क्रम में 50 से अधिक शिक्षक जिले की विभिन्न शासकीय स्कूलों में कार्यरत है परंतु विभाग इनकी नियुक्ति कर भूल गया पांच माह का समय बीतने के बाद भी उनके वेतन के लाले हैं पीड़ित शिक्षक विभिन्न जिलों के होकर यहां पदस्थ है ऐसे में पांच माह से वेतन नहीं मिलने से वह परेशान है। वेतन को लेकर शिक्षा विभाग सहित जिला पंचायत तक भाग दौड़ कर चुके हैं परंतु वेतन आहरण का कोई ठिकाना नहीं होने से गुरुवार को पीड़ित वर्ग 3 के सभी शिक्षक अपनी गुहार लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंच अपनी पीड़ा बताई। पीड़ित शिक्षक शिक्षिकाओं ने मौके पर मौजूद मीडिया को जानकारी में बताया कि अप्रैल 2023 में उनकी नियुक्ति शिक्षक वर्ग 3 के पद पर नियुक्त हुई है 5 माह बीतने को है लेकिन अब तक उन्हें एक भी माह का वेतन नहीं मिला है जबकि अन्य जिलों में वेतन आहरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन बुरहानपुर में अब तक वेतन को लेकर कोई हलचल नहीं है जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला पंचायत तक के चक्कर लगा चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है 5 माह से वेतन नहीं मिलने से अब नवनियुक्त शिक्षक शिक्षकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है यदि शीघ्र उनका वेतन नहीं दिया गया तो उन्हें भूखे मरने को मजबूर होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here