बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला जिला अस्पताल स्वयं बीमार है कभी डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के मामले सुर्खियों में आते हैं तो कभी पैसे मांगने की शिकायतें कभी सफाई व्यवस्था को लेकर हाहाकार यहां की बिगड़ी व्यवस्थाओं पर जैसे कभी विराम ही नहीं लगेगा अब भारी बारिश के चलते यहां छत के टपकने से मरीज परेशान हैं टपकती छत के नीचे इलाज कराने को मजबूर हैं अस्पताल प्रशासन के पास व्यवस्थाओं को लेकर कोई जवाब नहीं है 32 करोड़ की लागत से बने विशाल बिल्डिंग अभी 5 वर्ष भी नहीं हुए की टपक रही है जिससे भ्रष्टाचार की गंद आ रही है दो मंजिला भवन के अनेक वार्ड और स्थानों पर बारिश का पानी छत से टपकने पर यहां आने वाले मरीज परेशान हैं मरीजों की शिकायत है कि प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं किया जा रहा है उन्हें ऐसे में ही उपचार कराना पड़ रहा है शहर सहित पूरे जिले के लिए यह इकलौता अस्पताल है जहां गरीबों को मुफ्त इलाज किया जाता है परंतु अनेक मामलों को लेकर सरकारी अस्पताल समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में छाया रहता है नेता यहां केवल किसी अवसर पर फोटो खिंचवाने जरूर पहुंचते हैं परंतु उन्हें यहां आने वाले मरीजों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं जिला प्रशासन के अफसर यदा-कदा यहां पहुंच कर आवश्यक निर्देश तो देते हैं पर उन पर भी पूरी तरह अमल नहीं होता है जो मरीजों की बदकिस्मती है