बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह पर कोरोना संक्रमण का साया होने से चल समारोह में डीजे लेझिम अखाड़ों पर प्रतिबंध होने के बावजूद रविवार दोपहर से आरंभ हुआ प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला सोमवार की देर शाम तक चलता रहा इसी बीच सोमवार की प्रात से शहर के बड़े भाग में बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दरअसल रविवार को शहर भर में विराजित छोटी गणेश प्रतिमाएं राजघाट और सत्यारा घाट पर देर रात तक विसर्जित होती रही उसके बाद सोमवार तड़के से बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ शहर के विभिन्न स्थानों से चलकर बड़ी प्रतिमाएं गांधी चौक कमल तिराहा होकर शनवारा गेट से सिंधी बस्ती कलेक्ट्रेट रेणुका माता मंदिर होकर ताप्ती नदी के हतनूर पुल से विसर्जित की गई प्रतिमाओं के बड़े होने से विद्युत लाइने बाधा बनी जिसके चलते शहर में 8 घंटे से अधिक विद्युत सप्लाई बंद होने से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बैंक आटा चक्की संचालको सहित अन्य लोगों को परेशान होना पड़ा वहीं विद्युत सप्लाई बंद होने से जल प्रदाय व्यवस्था भी गड़बड़ा गई इसके साथ ही विसर्जन समारोह 36 घंटे से अधिक समय तक चलने से पुलिस जवानों अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा दरअसल यहां मामला यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा विसर्जन को लेकर पहले से कोई समय निर्धारित नहीं किया गया था जिसके चलते गणेश मंडलों के द्वारा मनमर्जी से चल समारोह निकाला गया यदि प्रशासन के द्वारा विसर्जन को लेकर समय निर्धारित किया जाता तो समय सीमा में चल समारोह संपन्न हो सकता था 36 घंटे से अधिक समय तक चलने वाला यह चल समारोह पुलिस एवं जिला प्रशासन की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया जिस पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।