बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आदिम जाति कल्याण विभाग महा घोटाले के आठवें आरोपी हॉस्टल अधीक्षक भालचंद् ने स्वयं को कोर्ट में पहुंच अपने को सरेंडर कर दिया आदिम जाति कल्याण विभाग मैं वर्ष 2012 से 2017 के बीच विभाग के विभिन्न छात्रावासों के अधीक्षक बाबू व अन्य के द्वारा चार करोड़ से अधिक का घोटाला हूवा था जिसका खुलासा पुलिस एक जांच में 2023 में सामने आया इस घोटाले के सामने आने के बाद अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं परंतु इस कांड के मुख्य आरोपी राजेश साहूकारे अब तक पुलिस पकड़ से दूर है इसको पकड़ने तथा उस पर दबाव बनाने के लिए परिवार के लोगों से भी थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन इसके बाद भी साहूकारी पुलिस पकड़ से दूर है पुलिस की बढ़ती जांच पड़ताल के साथ ही इसमें आरोपियों की तादाद बढ़ती जा रही है पुलिस ने अब तक इस मामले में जो सात आरोपी पकड़े हैं तथा फरार चल रहे उन पर दबाव बनाने के चलते ही आठवें आरोपी भालचंद ने कानून का ख़ौफ होने से ही अपने को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है फरार चल रहे आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस आरोपियों की संपत्ति की जांच जुटाकर उसे कुर्क करने की कार्यवाही में भी लगी है उसी का परिणाम है कि प्रकरण से संबंधित आरोपी अपने को सरेंडर कर रहे हैं जिनसे पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।