बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद की बैठक लंबे समय से नहीं होने को लेकर कांग्रेसी पार्षदों में भारी रोष देखा गया है परिषद बैठक नहीं होने और वार्डों में विकास कार्य रुके होने से पार्षद विरोध जता रहे हैं कांग्रेश पार्षदों में विरोध इतना की उन्होंने कलेक्टर से मिलकर अपनी ही पार्टी की निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव और महापौर माधुरी अतुल पटेल को अयोग्य घोषित करने की मांग जिला कलेक्टर से कर डाली उपनेता परिषद उबेद शेख का कहना है कि 3 माह के भीतर परिषद की बैठक होना चाहिए लेकिन चुनाव के बाद केवल एक बैठक हुई है ऐसे में नियम कानून की धज्जियां उड़ रही हैं नगर निगम परिषद की बैठक नहीं होने से बजट भी परिषद में नहीं रखा गया है जिससे निगम का आर्थिक संतुलन भी बिगड़ ने की कगार पर है कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा शहर की खस्ताहाल सड़कों शहर में फैली गंदगी के लिए भी परिषद की बैठक नहीं होने को लेकर इसे दोषी बताया जा रहा है उप नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि समय पर नियमानुसार बैठक हो तो शहर की समस्याओं को लेकर परिषद में चर्चा हो और वार्ड़ो में कार्य कराए जाएं जिससे प्रमुख सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक के हालात में सुधार आए कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा परिषद की बैठक नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के बाद निगम प्रशासन की खबर लेकर फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने सम्मेलन जल्द आहूत करने के लिए कहा है परंतु निगम प्रशासन अब भी बैठक को लेकर कोई समय तय नहीं कर पाया है जिससे शंयश की स्थिति बनी हुई है।