नल जल योजना परफिर भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल अधिकारियों को बताया जिम्मेदार

0
79

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) सरकार की नल जल योजना हर घर नल स्वच्छ जल के सपने केवल ग्रामीणों के लिए सपने ही बनकर रह गए हैं पहले इस योजना पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सवाल उठाए तो सांसद भी इस योजना के क्रियान्वयन पर नाराजगी जता चुके हैं और अब भाजपा के अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज मोहन पाटील सिरपुर ने यह मुद्दा उठाकर कलेक्टर से लेकर सीईओ जनपद पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अनेक बार करने के बाद भी सुधार नहीं आया है मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे नीरज मोहन पाटील ने अपनी शिकायत से मीडिया को भी अवगत कराते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना पर अधिकारी पानी फेर रहे हैं स्वयं भाजपा नेताओं की शिकायत पर अधिकारी और कर्मचारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं उन्होंने बताया कि मैं पिछले 1 वर्ष से ग्राम सिरपुर में इस योजना को लेकर शिकायत कर रहा हूं परंतु अधिकारी शिकायत का निराकरण करने के बजाय जनपद पंचायत खकनार के सीईओ क मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं नीरज मोहन पाटिल ने कहा कि सीईओ से लेकर पीएचई विभाग के अधिकारी हम पदाधिकारियों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं आने वाले समय में विधानसभा चुनाव हैं भला हम जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएंगे उन्होंने मांग की के ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के भ्रष्टाचार के आरोप के बाद नल जल योजना जिसने पूरे देश में प्रथम स्थान का तमगा हासिल किया उसके भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होता नजर आ रहा है और सरकार की इस योजना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here