बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) जल संसाधन विभाग के अधीन बनने वाले डैम ठेकेदार की दादागिरी इतनी के बिना भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के किसानों की भूमि पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर रौंद किसान के साथ मारपीट करने पर किसान चेतन लांडे ने इस घटना से आहत होकर आत्महत्या कर लेने के मामले में जहां किसानों में रोष देखा गया है वही पूरे गांव में शोक की लहर है इस घटना के प्रकाश में आने पर कांग्रेश तुरंत एक्शन में आई है रविवार को कांग्रेश प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता लेकर दुखी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर पीड़ित किसान को 25 लाख का मुआवज़ा तुरंत देने इंफ्रा कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है कांग्रेस ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि तीन दिन में मुआवज़ा देकर कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कांग्रेश कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी ने भाजपा और उसके नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां किसान ठेकेदार की बर्बरता का शिकार होकर आत्महत्या कर रहा है वहीं भाजपा के सांसद पूर्व मंत्री व अन्य नेता मोदी सरकार के 9 साल के जश्न में डूब कर रंगरलिया मना रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि चिट्ठियां लिख कर श्रेय लेने वाले नेता इस घटना पर श्रेय लेने को क्यों आगे नहीं आ रहे हैं ज्ञात हो कि शनिवार को इंफ्रा कंपनी के ठेकेदार के द्वारा जिस प्रकार किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चलाया है और इससे दुखी होकर युवा किसान चेतन लांडे ने आत्महत्या कर ली इसके बाद परिजनों ने शव को घंटों फंदे से नहीं उतारने दिया तथा बाद में बाजार के मुख्य चौराहे पर रखकर भारी विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद भी कोई भाजपा नेता मामले की सुध लेने नहीं पहुंचा है कांग्रेस ने यह भी मांग की है के भाजपा के ऐसे कौन से बड़े नेता का संरक्षण ठेकेदार को प्राप्त है उसका भी भंडाफोड़ किया जाए अब देखना यह होगा कि कांग्रेश के इस अल्टीमेटम के बाद सरकार किस प्रकार हरकत में आती है।