बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) विधानसभा चुनाव 2023 पर जहां भाजपा कांग्रेश और आप पार्टी की नजर है वही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है अल्पसंख्यक क्षेत्रों पर उसकी नजर है इसको लेकर गत दिनों भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक फहीम अहमद राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग की मौजूदगी में आयोजित की गई जिसमें तय पाया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में पार्टी दस विधानसभा सीट से अल्पसंख्यकों को चुनाव मैदान में उतारेगी जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार साहब को दे दी गई है प्रदेश में अल्पसंख्याक विभाग के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्याक विभाग फहीम अहमद ने पत्रकारों को जानकारी में यह भी बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अल्पसंख्यकों के विकास और उनकी मजबूती के लिए पूरी सक्रियता से मैदान में उतर चुकी है तथा आने वाले समय में जल्दी ही प्रदेशभर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची भी फाइनल कर इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा इससे पूर्व सूची राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन सिराज मेहंदी साहब को देकर उनका अनुमोदन लिया जाएगा प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग में जल्द ही जिला एवं तहसील स्तर तक की नियुक्तियां की जाएंगी ताकि विधानसभा चुनाव के लिए टीम तैयार हो सके राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग सिराज मेहंदी साहब ने प्रदेश में दस सीटों पर अल्पसंख्याक उम्मीदवार खड़े करने के साथ ही अन्य सीट पर भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में पूरी सक्रियता के साथ उतरने की जानकारी दी उन्होंने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाली इस बैठक में सतना सीधी शहडोल रीवा सिंगरौली पन्ना छतरपुर उमरिया अनूपपुर बुरहानपुर खंडवा भोपाल इंदौर आदि से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों ने यहां पहुंच कर भाग लिया ज्ञात हो कि बुरहानपुर विधानसभा से पूर्व में हमीद काज़ी विधायक रह चुके हैं तथा इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तर की कमान भी संभाल रखी थी।