शिक्षा विभाग की उर्दू दुश्मनीरुक जाना नहीं पोर्टल से उर्दू माध्यम का डाटा नदारद

0
55

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में एक दो विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को राज्य ओपन के रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा में बैठने की पात्रता होती है लेकिन यह देखा गया है की राज्य ओपन के द्वारा पोर्टल पर उर्दू माध्यम के छात्र छात्राओं का डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके चलते छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं राज्य ओपन के द्वारा रुक जाना नहीं योजना में फार्म भरने की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है इस मामले को लेकर दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर भव्य मित्तल एवं जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन को देकर गुहार लगाई गई है । इस संबंध में सोसायटी के जिम्मेदारों से जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा राज्य ओपन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से बात की गई परंतु उन्होंने भी इस समस्या के निदान का कोई आश्वासन नहीं दिया है जिससे यह स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग खुले तौर पर उर्दू दुश्मनी कर उर्दू माध्यम के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है यह पहला अवसर नहीं जब रुक जाना नहीं योजना में उर्दू माध्यम के छात्रों के फार्म भरने में रुकावट आई हो पिछले वर्षों में भी इसको लेकर छात्र-छात्राओं और उनके पालकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा है जबकि अन्य माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आई है उर्दू माध्यम के छात्रों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए शिक्षा विभाग में बैठे उच्च अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य ओपन बोर्ड के जिम्मेदारों की खबर लेना चाहिए ताकि समय सीमा में उर्दू माध्यम के छात्र रुक जाना नहीं योजना का लाभ ले सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here