कुदरत का कहर मदद की गुहार आंधी तूफान से सैकड़ों आशियाने उजड़े

0
77

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मौसम के बिगड़े मिजाज में फिर एक बार रविवार 28 मई को कहर बरपाते हुए तेज आंधी तूफान और बारिश ने शहर सहित ग्रामीण अंचलों तक भारी नुकसान पहुंचाया लंबे समय तक जिले भर में विद्युत सप्लाई बाधित होने से अंधेरा छाया रहा तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ सैकड़ों आशियाने उजड़ गए गरीबों के छप्पर उड़जाने से गृहस्ती का सामान बर्बाद हो गया हवा के तेज दबाव से भारी नुकसान हुआ है इसके साथ ही केले की फसल को फिर एक बार भारी नुकसान हुआ है 28 अप्रैल को भी अचानक आई आंधी और ओलावृष्टि से केले ब्याज सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ था जिसके सर्वे के बाद मुआवज़े की कारवाही अब तक पूरी नहीं हुई है फिर रविवार 28 मई को एक बार कुदरत का मिजाज बदला और तूफान ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया रविवार 28 मई को आई आंधी तूफान के बाद फिर एक बार सर्वे की कार्यवाही का दौर चल रहा है खेत खलियान से लेकर गरीबों के उजड़े आशियाना तक के सर्वे की कार्यवाही जारी है रविवार शाम आई आंधी बुरहानपुर ही नहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी भारी नुकसान हुआ है यहां भी पेड़ गिरने बिजली के तार टूटने पोल उखड़ जाने जैसे मामले सामने आए हैं मानसून के पूर्व 25 मई से नौतपा लगा है लेकिन कुदरत ने इस नौतपा को ही गीला कर आंधी तूफान और बारिश में डुबो दिया कुदरत के इस बदलते मिजाज से सभी परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here