तेज रफ्तार पर नहीं ब्रेकयात्री बस और आयशर की जोरदार भिड़ंत 7 यात्री घायल ड्राइवर की मौके पर मौत

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद ) इंदौर इच्छापुर हाईवे के असीर नेपा फाटे के अंधे मोड़ पर एक यात्री बस और आईसर की जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत में बस में सवार 7 से अधिक यात्री घायल हो गए यात्रियों के सर पैर और हाथ में चोट आई है जिन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जबकि आयशर चालक की दबने से मौत हो गई। खरगोन बस हादसे के बाद परिवहन विभाग सचेत तो हुआ पर तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने में वह अभी नाकाम है मिली जानकारी के अनुसार बुरहानपुर से इंदौर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7109 सामने से आ रहे आईसर वाहन से टकरा गई दोनों ही वाहनों की रफ्तार तेज होने से संभलने का कोई अवसर नहीं मिला और देखते ही देखते यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल गंभीर हो गया इस भिड़त में बस ड्राइवर भी घायल है वही आईसर चालक के सीट में फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई यात्री बसों के संचालन उनके फिटनेस और तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने की बात हर हादसे के बाद की जाती है परंतु विभाग इस पर गंभीरता से कोई कार्यवाही नहीं करता है। इस हादसे के बाद भी यात्रियों ने बताया कि चालक बस तेज गति से दौड़ा रहा था इसी बीच नेपानगर फाटा और असीरगढ़ के बीच अंधे मोड़ पर दोनों वाहन आमने सामने आ गए और हादसा हो गया। इंदौर इच्छापुर के इस हाईवे पर अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं कुछ कवायत प्रशासनिक स्तर पर की जाती है फिर टाय टाय फिश और फिर कुछ समय बीतने के बाद कोई मामला सामने आता है तो फिर बयानबाजी शुरू हो जाती है परंतु यह लगाम दौड़ने वाले वाहनों पर स्पीड गवर्नर लगाकर कार्यवाही नहीं की जाती तो जिम्मेदारों के लिए बड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here