खनिज विभाग और खदान मालिक की मिलीभगत से परेशानकिसान करेगा आत्महत्या

0
58

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जनमानस की शिकायतों को शासन प्रशासन तक सीधे तौर पर पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके तहत प्रति मंगलवार जिला मुख्यालय पर सभी अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों को सुन उनका निराकरण करें जिसकी मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर के द्वारा टी एल बैठक में की जाती है परंतु शासकीय विभागों के चतुर अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के चक्कर में स्वयं शिकायतकर्ता को आदतन शिकायतकर्ता बताकर उसकी शिकायतों को निराधार बताकर उसे गलत सिद्ध करने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में उस समय सामने आया जब ग्राम खडकोद के किसान धनराज संतोष चंदनकर अपने खेत से लगी गिट्टी खदान उसे उड़ने वाली धूल से केले की फसल खराब होने तथा अवैध रूप से खदान में ब्लास्टिंग करने से ट्यूबवेल को नुकसान पहुंचने की सैकड़ों शिकायतें जनसुनवाई में करने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला उल्टा खनिज विभाग के निरीक्षक गोविंद पाल उसे आदतन शिकायतकर्ता बताकर उसे डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं शिकायतकर्ता किसान धनराज संतोष चंदनकर ने यहां जनसुनवाई में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते उसके खेत से लगी भूमि पर अवैध रूप से गिट्टी खदान का पट्टा तमाम नियम कायदों को ताक में रखकर आवंटित कराया गया है खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का यहां पालन नहीं हो रहा है गिट्टी खदान से उड़ने वाली धूल से उसकी केली की फसल खराब होकर उत्पादन प्रभावित हो रहा है तथा ब्लास्टिंग से उसकी केली के खेत के अब तक 3 ट्यूबवेल खराब हो चुके हैं शिकायतों के बावजूद अधिकारी खदान मालिक से मिलीभगत कर जांच का झूठा प्रतिवेदन देकर मुझे शिकायतकर्ता को झूठा साबित करने में लगे हैं जबकि मेरे द्वारा बैंक और सोसाइटी से कर्ज लेकर खेती किसानी की जा रही है उत्पादन सही नहीं होने से वह कर्ज भी समय पर नहीं चुका पा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है और कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा है शिकायतकर्ता किसान अब अपनी शिकायत वीडियो प्रमाण के साथ सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर मामला उनके संज्ञान में लाएगा यदि इसके बाद भी उसके खेत से लगी गिट्टी खदान का पट्टा निरस्त कर उसे न्याय नहीं दिलाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here