नलों से आ रहा गंदा पानीसीवरेज चेंबर चौक क्षेत्रवासी हो रहे परेशान

0
84

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जल आवर्धन और सीवरेज योजना अपना मूर्त रूप लेने से पहले ही नागरिकों के लिए सिर दर्द बन गई है इस योजना के तहत जहां सीवरेज लाइन बिछाकर ओपन नालियों को बंद कर अंदर ग्राउंड करने तथा जगह-जगह चेंबर बनाकर सड़कों और गलियों की खुदा गया है जिससे अनेक स्थानों पर पाइप लाइनों को नुकसान पहुंचने तथा सीवरेज का गंदा पानी पाइप लाइन में उतरने से राजपुरा सहित शहर के अनेक भागों में गंदा पानी की शिकायत सामने आ रही है वही सीवरेज के चेंबर बनाते समय निर्माण एजेंसी के द्वारा नलों की पाइपलाइन को इससे अलग नहीं करने पर लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है वहीं सीवरेज चेंबर ब्लॉक होने से या स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है निर्माण एजेंसी के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने में पेयजल पाइप लाइन का ध्यान नहीं रख चेंबर बनाए गए जिसमें पाइपलाइन दबने तथा उसके डैमेज होने से घरों तक सीवरेज का गंदा पानी पहुंच रहा है ऐसे ही एक मामले में राजपुरा वार्ड के बौद्ध विहार क्षेत्र में गंदे पानी की निरंतर मिल रही शिकायत पर वार्ड पार्षद मुजाहिद मीर के द्वारा इसे ठीक कराने की पहल की गई सीवरेज लाइनों के चौक होने तथा चेंबर से गुजरने वाली पाइप लाइनों से घरों तक गंदा पानी जिसको लेकर क्षेत्रवासियों के द्वारा पार्षद को शिकायत की गई तथा सुधार कराए जाने की कार्य उनके द्वारा कराने का आश्वासन दिया गया नागरिकों की सीवरेज और जल आवर्धन योजना के लिए शहर की सड़कों और गलियों को खोदकर छलनी किया गया है जिससे पुरानी जल व्यवस्था की लाइन के डैमेज होने से गंदे पानी की शिकायतें बढ़ी है इस योजना मैं अभी मूर्त रूप भी नहीं लिया है और शहरवासी इसको लेकर परेशान है जिस पर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here