केवड़िया फाल्या पुलिस टीम पर हमला मामले में तीन आरोपी और धराए पुलिस आधिक्षक ने दी जानकारी

0
72

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वनअतिक्रमण मामले के आरोपियों को धूलकोट के केवड़िया पालिया में गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले 21 आरोपियों में से 18 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है शेष तीन आरोपियों को पुलिस के द्वारा 11 अप्रैल मंगलवार को गिरफ्तार कर इस प्रकरण के 21 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस ने धूलकोट के केवडिया फाल्या में आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले बचे हुए 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 4. अप्रैल सुबह केवड़ियां फाल्या में वन अतिक्रमणकारी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। उक्त घटना पर आरोपियों के विरूद्ध थाना निम्बोला में धारा – 147, 148, 149, 294, 341, 307, 353, 332 का मामला पंजीबद्ध किया गया था। गठित पुलिस टीम ने 13 आरोपीयों को घटना के दिन ही और 5 आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह 18 आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद बचे हुए 3 आरोपी गोरेलाल बारेला 20 वर्ष छोटेलाल पिता धनीलाल बारेला 19 वर्ष पिता ज्ञान सिंह बारेला उम्र 50 वर्ष सभी निवासी केवड़िया खाली फाल्या धूलकोट के हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी निंबोला एसआई हंस कुमार झिंझोरे, एएसआई कमलेश कुशवाह, धुलकोट चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रआर प्रताप तोमर, प्रआर जितेन्द्र रावत, प्रआर खूम सिंग, प्रआर हल्के राम, प्रआर संतोष, प्रआर कोमल, आर. मनोज, आर. अनिल, सैनिक रघुनाथ, सैनिक विजय शंकर का सराहनीय कार्य रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here