सिवल ग्राम में चला पुलिस का बुलडोजरथाने पर हमले के जिम्मेदारों के तोड़े मकान

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर थाने पर हमला करने वाली अतिक्रमणकारि आदिवासियों के ग्राम सिवल चालनवाड़ी में 10 से अधिक मकानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा तोड़ा गया है थाने पर हमले के आरोपियों की पहचान कर उनके मकान तोड़े जा रहे हैं इसके साथ ही सिवल पान खेड़ा आदि ग्रामों में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है इसी कारवाही के बीच एक युवक को बंदूक का छर्रा लगने का मामला सामने आया है जिसे पुलिस अतिक्रमणकारियों के बीच का झगड़ा बता रही है इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक का एक बयान सामने आया है जिसमें पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया है कि शुक्रवार तड़के नेपानगर थाने पर हमले के आरोपियों की पहचान के बाद ग्राम सीवल में उनके मकानों पर बुलडोजर चला कर तोड दिया गया है साथ ही वन चौकी से हथियार लूट के मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल के सिविल गांव में 3 बड़े मकान भी ध्वस्त किए गए हैं और शेष रहे अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है गांव में दो गुटों के बीच कालू बाबरिया को छर्रा लगने पर उसे जिला अस्पताल बुरहानपुर भर्ती कराया गया है जहां तहसीलदार को दिए बयान मैं उसने बताया है कि नवाड को लेकर फूल सिंह और देव सिंह ने आपसी विवाद करते हुए उसे बंदूक से छर्रा मारा है जो कालू बाबरिया को कमर पर लगा है इस मामले में कार्यवाही जारी है तथा फूल सिंह और देव सिंह पर नेपानगर थाने में 307 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है इस पूरी कार्यवाही में सीवल ग्राम से जिला अस्पताल तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है बंदूक से छर्रा लगे युवक को जब नेपानगर से जिला अस्पताल बुरहानपुर लाया गया तब भी जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया सिविल ग्राम में चल रही कार्यवाही में 20 से लगभग मकान तोड कर 10 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया गया है इस पूरी कार्यवाही से मीडिया को सुरक्षा के नाम पर दूर रख उसे जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here