मोहब्बत और उल्फत का सिलसिला यूं ही जारी रहे  और हर घर से निकले हाफिज ए क़ुरान– मौला सैफुद्दीन साहब

0
72

बुरहानपुर अकील ए आज़ाद मोहब्बत और उल्फत का सिलसिला यूं ही जारी रहे और कुरान शरीफ का दौर हमेशा होता रहे हर आदमी कोशिश करे हर घर से कुरान का हाफिज हो यह कथन डॉक्टर  सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा हर वाईस में हमेशा फरमाते रहे हैं यह जानकारी देते हुए समाज के  मीडिया प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने देते हुए बताया की इसी सिलसिले में शहर के सबसे पुराने शिक्षा संस्थान हकीममिया स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई साहब अमरावती वाले की सदारत में  शहर के बुद्धिजीवी उलमा लोग शामिल हुए जिसमें कुरान शरीफ के दौर और  कुरान हर घर घर  हाफिज  हो  इस बारे में चर्चा की गई आपस में प्रेम मोहब्बत बना रहे और हमेशा  मिलते रहे और मोहब्बत कायम रखें इस पर चर्चा की गई प्रोग्राम की शुरुआत मैं शेख मोइज हुसैन बेंगलुरु वालाद्वारा ने कुरान शरीफ की आयतें पढ़कर और  नबी ए करीम  की शान में नाते पाक पढ़ी गई जिसमें मोहम्मद हुसैन बर्तन वाला नूरुद्दीन बर्तन वाला के द्वारा भागीदारी की गई इस प्रोग्राम में हाफिज हकीमुद्दीन रहमान, डॉक्टर जलील उर रहमान अंसारी द्वारा  इफ्तार और रमजान शरीफ के बारे में महत्व बताया इस अवसर पर मुस्लिम उलमा ओ और दाऊदी बोहरा समाज के जिम्मेदारों ने एक साथ मिलकर रोजा इफ्तार कर तआम व्  तानवूल  में शिरकत की  इफ्तार में सभी शामिल हुए मेहमानों का आभार  दिल से चेहरा मिल शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला द्वारा किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में मुल्लाह अली असगर टकलीवाला मोहम्मद मर्चेंट  मुल्लाह मनसूर भाई सेवक मुल्लाह तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला शेख कयूम भाई सुरूरी मुल्लाह जफर भाई खान बहादुर का खास योगदान रहा इस प्रोग्राम में शेख मोइज हुसैन फिद्वी मौला  शेख अबुल हसन भट्टी वाला शेख हुसैन भाई शेख मुर्तजा भाई आदि लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here