केंद्र सरकार का पुतला दहन कर
युवक कांग्रेस ने जताया विरोध

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद ) मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा होने तथा उनकी लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने के मामले में देशभर में कांग्रेश सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी युवक कांग्रेस के द्वारा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी के नेतृत्व में जय स्तंभ चौराहा पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध किया गया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कांग्रेस अजय सिंह रघुवंशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की भाजपा दिवेश पूर्ण राजनीति का संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा के अनेक नेता विधायक वर्षों से न्यायालय से सजा पाने के बाद भी पद पर बने हुए हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने षडयंत्र पूर्वक या खेल रचा है भारत के इतिहास में यह काले दिन के नाम से जाना जाएगा उन्होंने नेपानगर विधायक का हवाला देते हुए बताया कि न्यायालय ने उन्हें भी दोषी मना है लेकिन उन पर कोई कारवाही नहीं हुई भाजपा सच्चाई को दबाकर हिटलर शाही कर रही है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां भाजपा ने लोकतंत्र की गला घोट कर हत्या की है तथा देश पूर्ण भावना से यह कार्य किया है प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय सिंह रघुवंशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह तो एक सांकेतिक विरोध है अगर भाजपा अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो जल्दी ही देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा भाजपा ने राहुल गांधी की आवाज को दबाने के काम किया है जिससे यह साफ है कि भाजपा डरी और सहमी हुई है अगर जल्द ही लोकसभा की सदस्यता को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस बड़े पैमाने पर रोड पर उतरकर आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here