पुर्नधुनत्तवी करण द्वितीय चरण के तहत शहर का विकास चिन्हित भूमियों की होगी निलामी

0
140

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सरकार की पुर्नधुनत्तवी करण योजना के तहत शहर के विकास के लिए चिन्हित भूमियों की सार्वजनिक नीलामी के लिए शुक्रवार को नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल ने शहर का भ्रमण किया उनके साथ सांसद प्रतिनिधि पूर्व महापौर अतुल पटेल निगम आयुक्त और अधिकारी भी साथ थे। महापौर और जिला कलेक्टर ने शनवारा पानी टंकी यातायात थाना सब्जी अनाज मंडी टीवी अस्पताल आदि को देखा. पुर्नधुनत्तवी करण योजना के तहत पुराना जिला अस्पताल तहसील परिसर आदि को सार्वजनिक नीलाम के माध्यम से बेचकर उससे प्राप्त राशि को शहर विकास में लगाया जा रहा है। नीलाम हुई इस भूमि पर व्यवसायिक परिसर का निर्माण भी चालू हो चुका है वहीं इस योजना के दूसरे चरण में पुराना टीवी अस्पताल नर्सिंग क्वार्टर यातायात थाना शनवारा टंकी सहित निगम का पुराना एवं वर्तमान भवन की भूमि को नीलाम किया जाना है इस योजना को मूलत रूप देने के लिए महापौर और कलेक्टर के द्वारा इन स्थानों का भ्रमण किया गया शासन की मंशा है कि शहर के भीतर प्रमुख स्थानों की शासकीय भूमि को बेचकर वहां नए परिसर के निर्माण होने से शहर के लोगों को रोजगार के अवसर के साथ आधुनिक बाजार भी उपलब्ध होंगे। शहर को आधुनिक रूप देने की कड़ी में निगम अपने स्वामित्व भूमियों को इस योजना में शामिल करना चाहता है इसी के तहत गुलमोहर स्थित निगम के पुराने कार्यालय के स्थान पर भी नए परिसर का निर्माण इस योजना में शामिल कराना चाहता है जिससे निगम की आय में वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here