वेतन वृद्धि और पेंशन की मांग लेकर आंगनवाड़ी साहिकाए उतरी रोड पर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बैठी धरने पर

0
72

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी साहिका संघ के आव्हान पर जिलेभर की साहिकाए अपनी मांगों के समर्थन में रोड पर उतरी 6 दिनों तक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर देंगी धरना। दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में सहायिका के पद पर कार्यरत है वर्षों से कम वेतन पर अपनी सेवाएं देकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को मूलत रूप देने का कार्य कर रही है समय-समय पर अपने वेतन बढ़ाए जाने की मांग शासन से करती हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आंगनवाड़ी सहायिका संघ के आव्हान पर आंदोलन सूरत हुई है। इन साहिकाओ के द्वारा सोमवार को नेहरू चौक से एक विशाल रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरने में परिवर्तित हुई आंगनवाड़ी सहायिकाए अपनी मांगों के समर्थन में 6 दिनों तक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठकर धरना देंगे उनकी मांग है कि वह सरकारी कर्मचारी की तरह अपना दायित्व निभा कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाती है परंतु उन्हें अपनी मेहनत की पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है तथा साथ ही सेवा काल पूरा करने के बाद पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है उनकी मांग है कि उनका वेतन 18 हजार प्रतिमाह किया जाए तथा सेवा काल पूरा होने पर उन्हें पेंशन दी जाए ऐसी अन्य मांगों को मनवाने के लिए वह रोड पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। शासन की ऐसी सैकड़ों योजनाएं हैं जिनका लाभ दिलाने के लिए इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है पर इसके बाद भी उन्हें सम्मान पूर्वक वेतन नहीं दिया जा रहा है तथा सेवाकाल पूरा करने के बाद का पेंशन. सोमवार से जिले भर की आंगनवाड़ी सहायिका हड़ताल पर चले जाने से आंगनबाड़ियों का कार्य बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है इनका कहना है कि अभी हमारी मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया तो वह और उग्र आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here