बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) समीपस्थ ग्राम दापोरा में रातों रात अचानक शासकीय भूमि पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा कुच्छ अज्ञात लोगों के द्वारा रात के अंधेरे में स्थापित करने पर ग्राम के दो पक्ष आमने सामने आ गए है, इस मामले को लेकर पहले ग्रामीणों तथा सरपंच के द्वारा एक शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी वहीं दूसरा पक्ष भी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच कर मूर्ति स्थापना को सही बताते हुए बताया कि मूर्ति शासकीय भूमि पर स्थापित की गई है। इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी का कहना है कि ग्राम दापोरा में दो दिन पूर्व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी उसे कुच्छ लोगों ने हटा लिया है इस का विरोध करने ग्रामीण यहां पहुंच कर ज्ञापन दिया है, शीघ्र ही इस मामले को हल कर लिया जाऐगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि ग्राम दापोरा में दो दिन पूर्व रात के अंधेरे में कुच्छ लोगों के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को शासकीय भूमि पर स्थापित किया गया है, इस में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, इन में कुच्छ लोगों की पहचान हो चुकी है शीघ्र कार्यवाही करेगे। ग्राम दापोरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के तरीके का विरोध किया जा रहा है, शासकीय भूमि पर बिना पंचायत की जानकारी में जाऐ प्रतिमा स्थापना का मामला दोनों पक्षों और प्रशासन के बीच है, जब कि अपर कलेक्टर इसे जल्द सुलझाने की बात कर रहे है।