अवैध खनन कर्ताओं का आतंक रास्ता रोका शिकायत की तो गड्ढा खोद गाड़ देने की दी धमकी

0
106

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बसाड़ ग्राम में बने जल आवर्धन के डैम के नीचे से हो रहा अवैध उत्खनन अवैध उत्खनन कर्ताक्षत्र के किसान के खेतों से ले जा रहे हैं ट्रैक्टर और डंपर किसान के मना करने पर किसान को जेसीपी से गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबा कर मारने की दीजा रही धमकी किसान ने इस को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर गुहार लगाई है। शिवराज सरकार के राज्य में अवैध रेत उत्खनन कर्ता इतने बेलगाम होकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अवैध रेत खनन कर्ता किसान को जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें दबाकर मारने की धमकी देरहे हैं यूं तो शिवराज सरकार कहती है कि प्रदेश में गुंडाराज को पनपने नहीं देंगे उनकी संपत्तियों पर जेसीबी चलाएंगे लेकिन अब बुरहानपुर के ग्राम बसाड़ के रहने वाले किसान नाना पाटील को ही अवैध रेत उत्खनन कर्ता देवेंद्र ठाकुर ने जेसीबी से गड्ढा खोद कर जान से मारने की धमकी दी है किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है किसान नाना पाटिल ने बताया कि मेरे खेत से दिन रात अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टर आना-जाना करते हैं जिसके चलते उन्हें और उनकी फसलों को और मवेशियों को खासा नुकसान होकर आर्थिक नुकसान भी हो रहा है यह रेत उत्खनन कर्ता बसाड़ में ताप्ती नदी पर बने जल आवर्धन के डैम के नीचे से रेत का जेसीबी और पोकलेन की मदद से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं जब इनको किसान ने अपने खेत से जाने के लिए मना किया और कहा कि यहां से आप का रास्ता नहीं है तो अवैध रेत खनन के ठेकेदार ने किसान को जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें दबाकर जान से मारने की धमकी दे डाली अब किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की है । जिले में रेत खदानों का अभी केवल नीलाम हुआ है जिसकी कागजी खानापूर्ति को समय है बावजूद इसके जिलेभर की अनाधिकृत स्थानों से रेत का अवैध खनन जारी है जिम्मेदार विभाग केवल यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि ठेका हो चुका है परंतु ठेकेदार का अभी खदानों पर कोई अधिकार खनन करने का नहीं है बावजूद इसके जिम्मेदार खामोश है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here