बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद है जहां बदमाश शहर में कट्टे की नोक पर लाखों ले उड़े वहीं अब उसी लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम लोनी में भी चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देकर एक लाख नगद और 25 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए मामला लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम लोनी का है रविवार रात्रि में अनिल श्रीराम चौधरी के बंद घर को अपना निशाना बनाकर घर में रखें एक लाख नगद और 25 लाख से अधिक की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया अनिल चौधरी ग्राम का संपन्न किसान है जो बाहर गांव परिवार के साथ गया हुआ था सोमवार सुबह जब परिवार घर पहुंचा तो दरवाजे पर ताला नहीं देख उसके होश उड़ गए घर में घुसकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था घटना की सूचना लालबाग पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना कर चोरी गए सामान की जानकारी ली अनिल चौधरी और उनकी पत्नी ने मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों को बताया कि वह पुणे गए हुए थे आज सुबह पहुंचे तो पता चला कि घर में चोरी हुई है उन्होंने बताया कि चोर घर में रखें कोई 25 लाख के जेवरात और 99 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए लालबाग पुलिस इस मामले में जुट गई है। ज्ञात हो कि जहां चोर बदमाश शहरी क्षेत्र में कट्टे की नोक पर व्यवसाई के ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 12 लाख नगद लूटकर ले गए वहीं अब इसी थाना क्षेत्र के ग्राम लोनी में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर वहां भी लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया जिससे यह पता चलता है कि लालबाग पुलिस की पकड़ क्षेत्र में ढीली हुई है जिसके चलते चोर बदमाशों के हौसले बुलंद है।