डोर टू डोर कचरा कलेक्शन ड्रायवर हडताल पर मोहल्लो में लगा कचरे का अंबार

0
65

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम सफाई विभाग की डोर टू डोर कचरा गाडी और ट्रेक्टर ड्रायवरों की गुरूवार को अचानक हडताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था गडबडा गई है, सफाई वाहनों के ड्रायवरों को विगत चार माह से वेतन नही मिलने के चलते यह स्थिति बनी है। बुधवार को ड्रायवरों के प्रतिनिधि मंडल की अधिकारीयों के साथ वार्ता फेल होने से गुरूवार की सुबह ड्रायवरों ने सफाई व्यवस्था में लगे सभी वाहनों को निगम परिसर में खडाकर हडताल पर चले गए। इस सम्बंध में सफाई विभाग के जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी विशाल मोहे ने मीडिया को जानकारी में बताया कि बुधवार को सभी ड्रायवरों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही उनकी तनख्वा का भुगतान किया जाऐगा लेकिन इस के बाद भी वह गुरूवार सुबह से काम बंद कर हडताल पर चले गए है, उनसे दोबारा बात कर काम पर वापस बुलाया जाऐगा। नगर निगम के द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए शहर के 48 वार्डो में 40 से अधिक गाडीयां संचालित की जाती है जिन के माध्यम से घरों से गीला एंव सूखा कचरा कलेक्ट किया जाता है, इसी के साथ शहर के विभिन्न हिस्सो में कचरा डिपो भी बनाऐ गए है जहां हाथ गाडी से कचरा इकठठा कर डिपो तक पहुंचाने के बाद यहां से यह कचरा ट्रेक्टर के माध्यम से कंपोज ग्राउंड पर डंप किया जाता है परंतु गुरूवार को ड्रायवरों की हडताल होने से कचरा डिपों से कचरा नही उठने के कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है, अब देखना होगा की नगर निगम प्रशासन कब तक ड्रायवरों के मानमनव्वल और तनख्वा देकर उन्हें काम पर लौटाने में कामयाब हो पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here