दाऊदी बोहरा समाज ने पैगंबर ए इस्लाम की मिलाद पर निकाला भव्य जुलूस

0
117

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बोहरा समाज द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैह वसल्लम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार सुबह चंद्रकला स्थित बोहरा समाज जमाअत खाना से भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में बोहरा समाजन मौजूद रहे। समाज के आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला की कयादत में जुलूस निकला उन्होंने बताया समाजजन मिलाद शरीफ बड़ी ही शानो, शौकत से मनाते हैं। 40 दिन तक इबादत करते हैं। खुदा की इबादत कर दुआ करते हैं। सभी के साथ मोहब्बत, भाईचारे से मिलते हैं। जुलुस चंद्रकला स्थित जमाअत खाना से निकलकर लोहार मंडी रोड, रोशन चौक, मंडी बाजार, प्रकाश टॉकिज, गांधी चौक, फव्वारा चौक, कोतवाली के सामने से होते हुए जकवी हवेली पहुंच कर समापन हुआ। इस से पूर्व रास्ते में जुलूस का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, महापौर माधुरी पटेल निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव दाऊद पुरा वार्ड के पार्षद हमीद डायमंड ने जगह जगह स्वागत किया। इस दौरान समाज के शेख कय्यूम सुरूरी, मुल्ला जफर खान बहादुर, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, मुल्ला अली अजगर टाकलीवाला, मुल्ला हसन तकी, शेख हुसैन प्राचार्य कादरिया स्कूल, हुजैफा मुलायम वाला मुल्ला अली अजगर इंदौरवाला, शेख शाकीर लुकमान जी, आमिर हुसैन सीमेंट वाला, मुल्ला हुजैफा अंडेवाला, सहित अन्य समामजजन मौजूद थे। अंजुमन ज़क्वी के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया आज से बोहरा समाजजन 40 दिन तक खुदा की इबादत में लग इसके बाद धर्मगुरू डॉ. सैयदना मुफफदल सैफुद्दीन साहब का जन्मदिन मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here