बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम सामने आए तो सर्वेक्षण में फिर एक बार बुरहानपुर फिसड्डी साबित हुआ बुरहानपुर प्रदेश स्तर पर 15वें स्थान पर तो स्थानीय स्तर पर 21वें स्थान पर रहा बुरहानपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए निगम प्रशासन ने सफाई के नाम पर लाखों उड़ाए फिर भी हाथ खाली सैकड़ों कर्मचारियों की फौज 50 से अधिक वाहन और शहर के 48 वार्ड फिर भी स्थान पाने में पिछड़े नगर निगम द्वारा हर वर्ष सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों खर्च किए जाते हैं इस उम्मीद के साथ की स्वच्छता सर्वेक्षण में बुरहानपुर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा लेकिन अब तक जो परिणाम सामने आए उसमें शहर सर्वेक्षण में पिछड़ा है दरअसल नगर निगम के द्वारा सर्वेक्षण के समय शहर के प्रमुख मार्गों पर ही सफाई की व्यवस्था की जाती है जबकि शहर का भीतरी भाग गंदगी से भरा होता है सर्वेक्षण टीम वहां पहुंचकर जब प्रमुख मार्गों के साथ उससे लगी गलियों में जाकर महलों की दशा देखती है तो वहां सर्वेक्षण के मापदंड के विपरीत सफाई व्यवस्था होने से अंक नहीं मिल पाते यह बात अनेक बार नगर निगम के जिम्मेदारों के समक्ष रखी गई परंतु इस ओर नगर निगम प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका परिणाम है कि लगातार छठी बार बुरहानपुर सर्वेक्षण में पिछड़ा है जिसके चलते निगम को लाखों का चूना लगा है सर्वेक्षण के मापदंडों के आधार पर सफाई व्यवस्था के स्थाई हल ढूंढे बिना बुरहानपुर सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाने की उम्मीद लगाए बैठा है अब जबकि नगर की नई सरकार सत्ता में आ गई है उसे अभी से ऐसे स्थाई हल तलाश कर उन पर काम करना होगा तब ही 2023 के सर्वेक्षण में कुछ उम्मीद की जा सकती है।