बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निमाड़ अंचल में अवैध हथियारों की खरीदी बिक्री और अवैध हथियारों के जखीरे को लेकर जिले के ग्राम पचोरी में अवैध हथियारों के निर्माण उनकी सप्लाई जैसी गतिविधियों की मुखबिर द्वारा रखी जा रही नजर के बाद बुरहानपुर पुलिस को यहां एक बड़ी सफलता हाथ लगी दो अंतर राज्य आरोपियों को 51 अवैध हथियार जिसमें 47 पिस्टल 4 देसी कट्टे के साथ पकड़ने में सफलता मिली है इन हथियारों का बाजार मूल्य लगभग 30,लाख से अधिक बताया गया है इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने यहां मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले के खकनार ग्राम पचोरी में सिकलीगर समाज के द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण करने का केंद्र रहा है यहां इसके पूर्व भी अवैध हथियार पकड़े गए हैं वर्तमान में दो आरोपी तेहर सिंह सीखलीगर और रिछ पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपियों में से तेहर सिंह का पुलिस रिमांड लेकर मामले की छानबीन की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुराने मुखबीरों को सक्रिय करने पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी डीआरपी लाइन के बल के साथ अन्य थानों के बल् की टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा ग्राम पचोरी में दबिश देकर दोनों अंतर राज्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही से जमीन में गड़े हत्यारों को निकालकर जब्त किया गया है अवैध हथियारों के इस जखीरे के मिलने के बाद अब पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर खालिस्तान ग्रुप का पता लगाएगी दो माह पूर्व पकड़े गए एक आरोपी का संबंध खालिस्तान ग्रुप से होने का खुलासा हुआ था।