बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राज्य राजमार्ग 27 की हालत खस्ता नीमाड़ अस्पताल के निकट मुख्य मार्ग के बीच सड़क के धसने से बड़ा हादसा टला रविवार दोपहर राज्य राजमार्ग 27 का एक बड़ा हिस्सा अचानक धसने से यहां से आवागवन बंद कर मार्ग डायवर्ट किया गया है इस मार्ग पर यह तीसरा अवसर है जब इसी स्थान पर रोड के धंसने से पहले भी बड़े हादसे टल चुके हैं बावजूद इसके स्टेट हाईवे के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं कोई एक वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर रोड के धंसने से बड़ा गड्ढा हुआ जिसे बाद में भरकर मार्ग को चालू किया गया विभाग इस मार्ग के इस स्थान पर बार-बार रोड के हंसने के कारणों को जाने बगैर लीपापोती कर रहा है तथा यहां नाला होना की बात कही जा रही है दरअसल बुरहानपुर ऐतिहासिक नगर है यहां मुगलों और मराठों ने सैकड़ों वर्ष तक हुकूमत की है मुगल और मराठ दौर में सैनिक गुप्त मार्गों का उपयोग किया करते थे शहर में ऐसे अनेक गुप्त रास्तों का प्रमाण भी मिलता है इसके लिए आवश्यक है कि पुरातत्व विभाग को शहर के इन गुप्त मार्गों का पता लगाने के लि शहर का सर्वे कराना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि किन स्थानों पर गुप्त मार्ग जहां से गुप्त मार्ग निकले हैं तथा वर्तमान में उन गुप्त मार्गों पर कहां-कहां मुख्य मार्ग का निर्माण हो कर आवागमन जारी है इंदौर इच्छापुर के इस मुख्य मार्ग पर होने वाला यह गड्ढा कहीं इन गुप्त मार्गों का हिस्सा तो नहीं इसके दुरुस्ती करण से पूर्व इस मामले की पूरी तहकीकात की जाए ताकि आने वाले समय में यह मार्ग पुनः नहीं धसे इसके लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए केवल यह सोच कर कि नाला है धस गया अगर ऐसा ही सोच पुनः गड्ढा भर कर मार्ग को चालू किया गया तो आने वाले समय में किसी बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।