बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बुधवार को गणेश प्रतिमाओं के स्थापना को ले जाने के चलते आधे शहर में विद्युत सप्लाई आधीरात तक बंद होने से शहरवासी परेशान होते रहे दरअसल गणेश पर्व को लेकर बिजली विभाग के पास कोई प्लान नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हुई। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर था जब पाबंदियों के समाप्त होने से इस पर्व को पूरी आजादी के साथ मनाने का अवसर है मूर्ति कारों के द्वारा 20 फीट से अधिक ऊंचाई की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है जबकि पिछले वर्षों में जिला प्रशासन ने व्यवहारिक रूप से आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 12 फीट की प्रतिमाओं के निर्माण की अनुमति प्रदान की थी परंतु कोरोना की पाबंदी हटने के साथ मूर्तिकार इस अनुमति को भूल बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किया जो अपने गंतव्य तक पहुंचने में पावर सप्लाई बंद करना पड़ा। बिजली विभाग द्वारा गणपति पर्व को लेकर ऐसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका ताकि प्रतिमाएं भी अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं और पावर सप्लाई भी बाधित नहीं हो। बुधवार दोपहर बाद से प्रतिमाओं के मूर्ति कारों के यहां से निकलने का सिलसिला शुरू होने से बिजली विभाग पावर सप्लाई बंद कर शहर को अंधेरे में धकेल दिया शिकारपुरा महाजनापेठ राजपुरा शनवारा गांधी चौक बुधवारा खैराती बाजार आदि क्षेत्रों में दोपहर 12 और 2 बजे से बंद हुई पावर सप्लाई देर रात चालू की गई। इस बीच गणेश मंडलों को अपनी प्रतिमाएं अंधेरे में ले जाने पर मजबूर होना पड़ा अब यह स्थिति गणेश विसर्जन के समय भी निर्मित होने की संभावना है जिस पर जिला प्रशासन सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है दोबारा ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए प्रयास करना चाहिए।