सदन में नही रोड पर पसीना बहाकर चाचा भतीजे ने भरे गडडे

0
65

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के साथ जिले के प्रमुख मार्गो पर होने वाले गडडे सत्ता और विपक्ष दोनों की नाकामी का हाल बयान कर रहे है। इन गडडो को भरने के लिए र्निदलीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह और युवा नेता भतीजे हर्षित ठाकुर सोमवार को हाईवे के प्रमुख मार्गो पर होने वाले गडडो को भरते नजर आऐ यह नजारा देख बुद्धीजीवी वर्ग यह कहने पर मजबूर हुआ कि अगर विधायक अपने क्षेत्र के विकास शहर की बदहाल सडको को लेकर सदन में अपनी आवाज़ बुलंद कर पसीना बहाते तो आज शहर के इन गडडो को स्वंय भरने की नौबत नही आती दरअसल मामला यह है कि वर्ष 2018 में क्षेत्र की जनता ने उन्हें बडी उम्मीद के साथ विधानसभा का चुनाव जीताया था उन्होने भाजपा की कददावर नेत्री 15 साल से मंत्री रही श्रीमती अर्चना चिटनीस को हराकर बडा नाम तो कमाया था परंतु दो नाव की सवारी कभी भाजपा की ओर झुकाव तो कभी कांग्रेस की गोद के चक्कर में वह क्षेत्र का कोई विकास नही करा पाऐं और आज उन्हें स्वंय रोड के गडडे भरने की राजनीति कर जनता को यह दिखाने का प्रयास किया कि वह जनता के प्रति कितने समर्पित है, विधायक की विधायकी के पांच वर्ष पूरे होने को है लेकिन उनके पास दिखाने को ऐसी कोई बडी उपलब्धी नही जिसे जनता याद रख सके। शहर के लिए यह कडवा सच है कि जिस जनता ने भाजपा कांग्रेस को नकार कर उन्हें उम्मीद से जीता कर एक र्निदलीय के रूप में सदन में भेजा पर वह शहर और क्षेत्र को कोई खास सौगात नही दे पाऐ। विधायक की ओर से शहर की सडको के गडडे भरे जाने पर जो बयान सामने आया है उस में उन्होने कहा है कि अनेक बार शिकायत की फिर भी काम नही हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here