बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बस स्टेन्ड रेलवे स्टेशन असमाजिक तत्वों नशेडीयों के लिए जाने जाते है जहां पुलिस इन से निपटने के पुख्ता इंतेजाम करती है, परंतु बुरहानपुर का पुष्पक बस स्टेन्ड और वहां पनप रहे नशेडी पुलिस की किसी भी कार्यवाही से बेखौफ हैं यहां आने जाने वाले यात्रीयों और दुकानदारों के साथ छेडखानी और मारपीट कर चौथ वसूली कर लूटपाट में लगे है, लेकिन इन नशेडीयों पर पुलिस की कोई लगाम नही है, शुक्रवार को पुष्पक बस स्टेन्ड के यात्री प्रतिक्षालय में बनी दुकानों में लूटपाट कर सामान बाहर फेकने गल्ले से रूपये उडाकर यात्रीयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिस पर डॉयल 100 और सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों की शिकायत सुन नशेडी को जल्द पकडने का आश्वासन दिलाया। शहर का पुष्पक बस स्टेन्ड जहां प्रतिदिन हजारों यात्रीयों का आवागवन होता है, पर यहां सुरक्षा को लेकर कोई माकूल इंतेजाम नही है जिस के चलते असमाजिक तत्व और नशेडी यहां दुकानदारों के साथ अवैध वूसली कर यात्रीयों के साथ भी झूमा झटकी कर परेशान करते है, कहने को यहां पुलिस जवानों की समय समय पर डयूटी लगाई जाती है बावजूद इस के यहां नशेडीयों का राज कायम है, शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि वह पुष्पक बस स्टेन्ड के यात्री प्रतिक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगाऐ जाऐ ताकि ऐसी किसी घटना को रिकार्ड होने पर दोषी को पकडने में मदद मिल सके।