बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर सरकार के गठन की तैयारियां पूर्ण होकर मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए हुए रवाना शहर सरकार के गठन में 1.77 हजार मतदाता वोट के रूप में डालेंगे आहुतिया प्रजातंत्र के इस पर्व में राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों सहित निर्दलीय महापौर और पार्षदो के प्रत्याशी आजमा रहे अपने भाग्य को कांग्रेस भाजपा के महापौर उम्मीदवार प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद भी जीत को लेकर कोई दावे नहीं कर सके हैं ऐसे में चुनाव का या ऊंट किस करवट बैठेगा कुछ कह नहीं जा सकता क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही टिकट वितरण को लेकर भारी विरोध रहा और टिकट नहीं मिलने वाले बागी के रूप में मतदान में होकर भाजपा कांग्रेस का गणित बिगाड़ रहे हैं। प्रचार थम चुका है कल मतदान होना है पूरे प्रचार में कांग्रेस के साथ भाजपा जमीनी मुद्दों से दूर रहकर चुनाव प्रचार में लगी रही भाजपा सत्ताधारी दल होने के बावजूद स्थानीय मुद्दों से दूर रही इसके साथ ही भाजपा नेताओं के बड़बोले पन ने मतदाताओं को भाजपा से दूर किया जहां सत्ताधारी दल के रूप में भाजपा मतदाताओं को नहीं लुभा कर नेताओं के आपसी मतभेद नहीं दूर कर सकी वही कांग्रेस भी भाजपा की इस कमजोरी का लाभ उठाकर इसे मतदाताओं के बीच नहीं भुना पाई और यही वजह है कि आज भाजपा कांग्रेस जीत का दावा नहीं कर रही है जहां भाजपा कांग्रेस नगर सरकार की सौगातों का कोई उल्लेख नहीं कर पाई वही आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रतिभा संतोष सिंह ने खुलकर अपनी नगर सरकार की सौगातो से मतदाताओं को अवगत कराते हुए करमुक्त निगम प्रशासन और नगर निगम आपके द्वार का वादा कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है। इस चुनाव में अल्पसंख्यक वोट 50 प्रतिशत होने से बैलेसिंग पावर की स्थिति में है वह जिस की झोली में होगा शहर सरकार का मुखिया वही होगा।