महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का तूफानी जनसंपर्क रण जीतने की लगे जुगत में

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निकाय चुनाव में तेज गति के साथ प्रचार ने चोर पकड़ा है भाजपा आप और निर्दलीयों के साथ कांग्रेस के महापौर से लेकर पार्षद पद तक के प्रत्याशियों ने मैदान पकड़ लिया है कल तक जहां कॉन्ग्रेस प्रचार में पिछड़ती नजर आ रही थी वहीं गुरुवार को कांग्रेश के प्रचार ने अचानक जोर पकड़ा है इसको लेकर हमारे द्वारा खबर भी प्रकाशित की गई थी जिसके बाद कांग्रेस के प्रचार में तेजी देखी गई है भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल पूर्व मंत्री के संग वार्डों में जनसंपर्क करते लोगों का आशीर्वाद ले रही है वहीं तीसरे विकल्प के रूप में उभरने वाली आप पार्टी की प्रत्याशी प्रतिभा संतोष सिंह भी अपने समर्थकों के साथ वार्डों में घूम आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं उनके साथ पार्षद प्रत्याशी भी पसीना बहा रहे हैं कांग्रेश की महापौर प्रत्याशी शहनाज इस्माइल अंसारी ने भी मैदान थाम लिया है वह भी अपने समर्थकों के साथ मैदान में हैं उनके साथ ही चंद्रकला वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी सिद्दीक पहलवान अपनी पुत्री रेशमा बानो के लिए वार्ड के गणमान्यजन तफज्जुल मुलायम वाला के साथ कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के लिए वोट की गुहार लगा रहे हैं इसी प्रकार सरदार पटेल राजपुरा शनिवारा जयस्थम व अन्य वार्डों में भी भाजपा कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंच दस्तक दे रहे हैं वही जहां राष्ट्रीय पार्टियों से खड़े उम्मीदवार प्रचार में दमखम लगा रहे हैं वहीं निर्दलीय रूप से भाजपा कांग्रेस के बागी वार्डों में गणित गड़बड़ कर रहे हैं वह भी प्रचार में पीछे नहीं हैं 6 जुलाई मतदान का दिन करीब आते देख चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में जोश देखा जा रहा है राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधुरी पटेल के लिए वोट की गुहार लगा चुके हैं उनके रोड शो ने भाजपा में जोश फूंका है वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी शहनाज अंसारी के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को बुरहानपुर आकर जनसभा को संबोधित कर सकते हैं आपकी प्रतिभा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर मैदान में डटी हुई हैं उनका तूफानी जनसंपर्क लोगों को आकर्षित कर रहा है मतदाता इस प्रचार के शोर से अपने को अलग रख अभी खामोश है समय के साथ उसका क्या मूड बनता है इसका अभी इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here