प्रचार में पिछड़ रही कांग्रेस भाजपा व अन्य दल लगा रहे दम

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का आधे से अधिक समय निकल चुका है भाजपा व अन्य दल लगा रहे दम लेकिन इस पूरे समय में कांग्रेश प्रचार के मामले में पिछड़ रही है जिसका कारण सूत्र आर्थिक तंगी बता रहे हैं यह स्थिति केवल महापौर के प्रचार में ही नहीं देखने को मिल रही है बल्कि वार्डों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखी जा सकती है क्यों कि कांग्रेश के आधे से अधिक वार्ड के प्रत्याशी यह मान रहे हैं कि महापौर के द्वारा जो प्रचार होगा उसमें वार्ड के लिए भी प्रचार हो जाएगा जिससे प्रचार को लेकर स्थिति डावाडोल है इसके मुकाबले भाजपा आम आदमी पार्टी एम आई एम के प्रचार रक्ष रोड पर दौड़ कर चुनावी माहौल को गर्म किए हुए हैं दरअसल जिन परिस्थितियों में कांग्रेस की शहनाज इस्माइल अंसारी को महापौर का टिकट मिला है ऐसे में वह मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार नहीं थे जिन नेताओं की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही वह भी मैदान से नदारद दिखाई दे रहे हैं ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार में जोर नहीं दिखा पा रहे हैं और यही कारण है कि कांग्रेश प्रचार में पिछड़ने से कमजोर पड़ रही है वहीं अगर हम भाजपा की बात करें तो वह प्रचार की दौड़ में आगे तो है लेकिन उसे भी कोई डर जरूर सता रहा है मंगलवार 28 जून को हुए मुख्यमंत्री के रोड शो में कोई खासा सर नहीं छोड़ा है अन्य सियासी दल जोर शोर से प्रचार में लगे हैं एम आई एम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सभा करा कर माहौल को गर्माने की तैयारी में है ओवैसी के बुरहानपुर आने से कांग्रेस के वोट में दो फाड् पढ़ना तय है कांग्रेस अब तक अपने किसी स्टार प्रचारक को लेकर स्थिति साफ नहीं कर सकी है ऐसे में चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा अभी कुछ कहना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here