केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर भाजपा मांगेगी निकाय चुनाव में वोट

0
47

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश स्तर पर चुनावी एजेंडा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बनाकर जनसंपर्क कार्यक्रम तय किए हैं इसमें प्रधानमंत्री की मन की बात को भी शामिल किया गया है यह बात खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने यहां शनिवार को भाजपा चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही उन्होंने बताया कि शहर के हर व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की किसी योजना का लाभ जरूर मिला है इसी को सामने रख नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षदों के लिए वोट मांगे जाएंगे भाजपा सांसद ने कहा कि इसको लेकर तिथि वार प्रोग्राम बनाया गया है जिसके तहत जनसंपर्क किया जाएगा वहीं भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 28 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खंडवा बुरहानपुर के दौरे की जानकारी दी और कहा कि भाजपा के महापौर और पार्षदों को जिताने के लिए मुख्यमंत्री रोड शो कर जनता से वोट मांगेंगे भाजपा अपने महापौर और पार्षदों को जिताने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सहारा ले रही है जबकि शहर विकास बिजली पानी सड़क व अन्य शहरी मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा के पास कोई चुनावी घोषणा पत्र नहीं है वह केवल सरकार की योजनाओं पर निकाय चुनाव जीतना चाहती है जबकि बुरहानपुर नगर निगम के 48 वार्डों में से आधे से अधिक वार्ड जल संकट की समस्या से झुंज रहे हैं सड़कों की हालत खस्ता है सीवरेज और जल आवर्धन योजना अधर में है टूटी सडकें गहरे जल संकट से शहर की जनता परेशान है इस पर भाजपा का कोई फोकस नहीं है नगरीय निकाय चुनाव के यहां मूल मुद्दे हैं पर भाजपा का इस और कोई ध्यान नहीं है ऐसे में केवल केंद्र और राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन योजना भाजपा को चुनाव जिताने में क्या मददगार होगी जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्व महापौर के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है इस भ्रष्टाचार से कई गरीबों के सर से छत छिन गया है भला ऐसे में स्थानीय तौर पर शहर विकास को लेकर कोई चुनावी घोषणा पत्र सामने नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here