बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता खासे नाराज हैं और भाजपा कांग्रेश की टिकट वितरण प्रणाली का खुला विरोध कर रहे हैं पार्टी से बगावत Hकर निर्दलीय चुनाव लड़ने को मैदान में हैं कांग्रेस से लोहार मंडी वार्ड क्रमांक 25 के फहीम हाशमी जो वार्ड मंडलम अध्यक्ष हैं उनके द्वारा भी खुलकर कमलनाथ की टिकट वितरण प्रणाली का विरोध किया है उनका कहना है कि कांग्रेसमें अपराधिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में टिकट देकर पार्टी की छवि स्वयं खराब की है उन्होंने बताया कि बुरहानपुर अल्पसंख्यक मतदाताओं वाला शहर है यहां से कांग्रेश के 48 वार्डों में से 28 से 30 पार्षदों की जीत पक्की होती है लेकिन कमलनाथ की टिकट वितरण प्रणाली को लेकर दोषपूर्ण नीति से 10 से अधिक ऐसे प्रत्याशियों के टिकट काट दिए जिनके जीतने की पूरी उम्मीद थी और इसी के चलते वह भी अपने वार्ड के लोगों के द्वारा जोर देने पर निर्दलीय रूप से कांग्रेश से बगावत कर चुनाव मैदान में हैं उन्होंने यहां सवाल खड़े किए की जब कमलनाथ को सीटिंग पार्षदों को ही टिकट देना था तो पर्यवेक्षक और ऑब्जर्वर वाली नाटक नौटंकी क्यों की गई जहां टिकट वितरण को लेकर कांग्रेसमें असंतोष है वहीं भाजपा में भी भारी घमासान के चलते टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवार खुलकर भाजपा के विरोध में आकर अर्धनग्न प्रदर्शन को मजबूर हैं वहां भी भाजपा की टिकट वितरण की प्रणाली को दोषपूर्ण बताया गया है भाजपा और कांग्रेस में अधिकृत प्रत्याशियों के समक्ष बागी पैदा कर दिए हैं जो वार्डों में गणित बिगड़ेंगे जबकि इस बार नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी और एम आई एम पार्टी के उम्मीदवार पहले से मैदान में हैं ऐसे में स्वयं भाजपा कांग्रेस की बागी गणित बिगाड़ देंगे जिसका सीधा असर महापौर पर भी पड़ेगा और यहां भी गणित गड़बडाएगा अब जबकि मैदान में बागीयों की बारात है ऐसे में भाजपा कांग्रेस किस प्रकार डैमेज कंट्रोल करेगी वह कल तक साफ होने की उम्मीद है।