कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा कराया नाम निर्देशन पत्र कहा शहर विकास पहली प्राथमिकता

0
85

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम चुनाव की गतिविधियां तेज है गुरुवार को कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी शहनाज इस्माइल अंसारी ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को जमा कराया इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी पति इस्माइल अंसारी गौरी दिनेश शर्मा व् अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे बिना लाव लश्कर कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के साथ शहनाज अंसारी कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया इस अवसर पर महापौर के लिए कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी शहनाज इस्माइल अंसारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शहर विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी शहर की सड़कों का निर्माण पयजल की उपलब्धता पर पहले ध्यान दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मिलकर चुनाव को लड़ेगी और हम चुनाव भी जीतेंगे नाम निर्देशन पत्र भरने की आखिरी तारीख 18 जून है अब तक महापौर के लिए आप पार्टी की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दीक्षित ने भी अपना पर्चा जमा कराया है भाजपा भी अपना नाम निर्देशन जमा नहीं करा पाई है कांग्रेस जहां सबसे पहले उम्मीदवार तय करने में आगे रही है वही पर्चा दाखिल कराने में भी वह भाजपा से आगे है नगर निगम के चुनावी महासंग्राम में भाजपा कांग्रेसी और आप पार्टी के उम्मीदवार ही प्रमुख हैं अन्य निर्दलीयों की ओर से भी पर्चा भरा गया है लेकिन अब तक तो ऐसा माना जा रहा है कि महापौर के चुनाव का यह संग्राम त्रिकोणीय होगा आप पार्टी के मैदान में होने से भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की धड़कने तेज़ देखी जा रही है आप पार्टी महापौर चुनाव को लेकर जहां 6 माह से अधिक समय से मैदान में है तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम उसके पास मौजूद है आप पार्टी जहां महापौर के लिए मेहनत कर रही है वही वह अब तक 16 से अधिक वार्डों पार्षद प्रत्याशियों की भी घोषणा कर चुकी है महापौर चुनाव का यह मुकाबला धीरे-धीरे त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here