ग्राम सरकार को लेकर जमकर हो रही दावेदारी तहसील परिसर में लगा जमघट

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ग्राम सरकार के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ सरपंच पंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदार नामांकन भरने में जुटे हैं पंचायत के त्रि स्तरीय चुनाव के लिए बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर खकनार ब्लाक में अलग-अलग दिनों में मतदान होगा बुरहानपुर जनपद के लिए 25 जून को तो खकनार जनपद के लिए 1 जुलाई को मतदान होगा पंचायत के यह चुनाव वैसे तो गैर राजनीतिक तौर से होते हैं लेकिन बावजूद इसके भाजपा कांग्रेश व अन्य राजनीतिक दलों के समर्थित दावेदार अपने नामांकन जमा कर रहे हैं बुरहानपुर और खकनार जनपद के लिए अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त हैं बुरहानपुर जनपद के लिए तहसील कार्यालय और जनपद कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं वही खकनार जनपद के लिए खकनार में नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं ग्राम सरकार के गठन में दावेदार नाम निर्देशन पत्र के रूप में अपनी आहुति डालकर अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं जिसके चलते ग्राम की चौपालों पर रौनक देखी जा रही है इस ग्राम सरकार के चुनाव में आम ग्रामीण से लेकर किसान अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्याशियों तक पहुंच रहे हैं ग्रामों में सर्वाधिक समस्याएं बिजली पानी सड़क को लेकर हैं चुनाव में खड़े प्रत्याशियों से ग्रामीण इन समस्याओं का हल चाहता है वही प्रत्याशी भी ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उन्हें हल करने और समाधान निकालने का आश्वासन देकर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं अब ऐसे में ग्राम सरकार के परिणाम क्या होंगे यह तो समय तय करेगा परंतु सत्ताधारी दल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वही कॉन्ग्रेस चौकानेवाले परिणामों की बात कह रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here