अस्पताल प्रशासन आचार संहिता की उड़ा रहा धज्जियां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लगे हैं फ्लेक्स

0
102

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश में चुनावी सीजन के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है पहले पंचायत चुनाव की घोषणा फिर नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के चलते सप्ताह भर से आदर्श आचार संहिता लागू है परंतु इस सबके चलते जिला अस्पताल प्रशासन आचार संहिता के पालन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े फ्लेक्स अस्पताल परिसर तथा वार्डों की दीवारों पर चस्पा है जिन पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के उल्लेख के साथ इन फ्लेक्स पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगे होने से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है पर जिला अस्पताल प्रशासन इस पर गंभीर नहीं होकर इन फ्लक्स को हटाने में रूचि नहीं दिखा रहा है इस मामले को लेकर जब अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के संज्ञान में मीडिया के द्वारा यह मामला लाया गया तो उन्होंने भी इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना तथा कहा कि वह इस मामले को दिखवा कर संबंधितओं के खिलाफ कार्यवाही करेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अस्पताल एक नहीं है अब भी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सैकड़ों स्थानों पर शासन की विभिन्न योजनाओं के बखान के स्लोगन लिखे हुए हैं जिन्हें संबंधितओं के द्वारा मिटाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है आदर्श आचार संहिता के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियमों के तहत जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाना चाहिए ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here