आयुक्त सिंह ने पुन: संभाला प्रभार

0
118

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम आयुक्त एस के सिंह ने कोई तीन सप्ताह के अंतराल के बाद पुन: नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है, तीन सप्ताह पूर्व उनकी कडक कार्यशैली के चलते राजनैतिक आकाओं की नाराजगी के चलते अचानक उनका भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया था तथा उनके स्थान पर गवालियर के अपर आयुक्त संजय मेहता को उनके स्थान पर पदस्थ किया गया था, यहां आप को बता दें कि दोनों ही आयुक्त का जुलाई में सेवाकाल पूर्ण होना है, ऐसे में इतने कम समय के लिए राजनैतिक इशारे पर उनका ट्रांसफर होने के चलते एस.के सिंह के द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था जिसे न्यायालय ने उनकी गोहार को स्वीकार करते हुए शासन आदेश को निरस्त कर उन्हें पुन: नगर निगम बुरहानपुर का आयुक्त बनाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के तहत श्री सिंह ने गुरूवार को दोपहर पूर्व नगर निगम कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयुक्त सिंह ने बिना कोई टिप्पणी किए मीडिया से दो टूक में कहा कि उन्होने कोर्ट के आदेश पर पदभार ग्रहण किया है, यहां की आर्थिक स्थिति और काम से वह वाकिफ है, संस्थाहित ओर विकास के जो कार्य होगे वह जारी रहेगे, इस से अतिरिक्त उनसे निगम में लोकायुक्त कार्यवाही के सम्बंध में पूछना चाहा तो वह यह कहकर आगे बढ गए कि अभी और भी कुच्छ नही केवल संस्थाहित के कार्य और शहर विकास उनका एजेंडा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here