बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दाउदी बोहरा समाज के द्वारा रविवार को पवित्र माह रमजान के 30 रोजे पूरे होने पर सोमवार को ईदुल फितर का त्यौहार मनाया गया। इस से पूर्व बोहरा धर्मावलंबियों ने प्रात: 6 बजे ईद की विशेष नमाज अदाकर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईद पर्व के सम्बंध में जकवी जमाअत कमेटी के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रात: 6.30 बजे शहर आमिल सैफुउद्दीन भाईसहाब अमरावतीवाला की सदारत में नजमी मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा की गई जिस में समाज जनों ने भाग लिया। पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से सामूहिक नमाज के आयोजन पर प्रतिबंध लगा होने से ईद की खुशीयों में कमी देखी गई थी परंतु इस वर्ष ईद की नमाज सभी बोहरा मस्जिदो में अदा की गई। दाउदी बोहरा समाज ने जहां 2 मई को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया वहीं 3 मई मंगलवार को मुस्लिम समाज भी ईदुल फित्र का त्यौहार मनाऐगा, सोमवार को पवित्र माह रमजान के 30 रोजे पूरे होने पर मंगलवार को ईद मनाई जाऐगी, इस को लेकर ईदगाहें नमाज के लिए पूरी तरहां तैयार है, मुस्लिम समाज का सबसे बडा पर्व होने के चलते तथा शहर की तीन ईदगाहो सहित शहर भर की सैकडो मस्जिदो में नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है, वहीं साफ सफाई को लेकर नगर निगम का अमला भी पूरी तरहां मुस्तैद है।