मंत्री और ओएसडी पर हो कार्यवाही युवक कांग्रेस का प्रदेश भर में हल्ला बोल कार्यक्रम

0
118

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) व्यवसायक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद उम्मीद की जा रही थी के इन के दोषीयों पर कार्यवाही होगी लेकिन व्यापम घोटाले के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। वहीं प्रदेश में व्यवसायक परीक्षाओं को लेकर एक और घोटाला सामने आया है, तृतीय वर्ग शिक्षक भर्ती के लिए मार्च अप्रेल में हुई पात्रता परीक्षा के पेपर आउट होने से एक और घोटाला व्यापम 2 सामने आया है जिस में मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह के नाम सामने आऐ है, इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस मैदान में है। इस के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में सोमवार को तहसील एंव जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञापन दिए गए है। इस सम्बंध में जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला और पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय रघुवंशी के नेत्रत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यापम 2 घोटाले के जिम्मेदार मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है, ज्ञात हो कि व्यापम के माध्यम से तथा शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के लिए मार्च अप्रेल में प्रदेश भर के हजारों अभर्थीयों ने परीक्षा दी थी परंतु इस पेपर की अंसरशीट ओएसडी के मोबाईल पर आने से इस की गोपनीयता भंग होने से परीक्षा रदद होने से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है इसी को लेकर युवक कांग्रेस मैदान में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here