निजी स्कूल शासन आदेशों की उडा रहे धज्जीयां फीस बुक और डे्रस के नाम पर पालकों को किया जा रहा प्रताडित

0
142

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निजी स्कूलों में पढाई जाने वाली बुक डे्रस और फीस इस्टे्रक्चर को सार्वजनिक करने के मामले में पालक संघ द्वारा समय रहते प्रशासन को अवगत कर चेताया था कि नियमानुसार तीन माह पूर्व इस का खुलासा सार्वजनिक करे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश भी जारी किए गए थे परंतु इस के बाद भी निजी स्कूलों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को धता बताकर उसकी धज्जीयां उडाते हुए मनमाने ढंग से किताबों और डे्रस की कीमत वसूल कर फीस वूसली कर रहे है, ऐसा ही एक मामला पालक संघ के संज्ञान में लाया गया जिस में बताया गया है कि शहर के प्रतिष्ठित नेहरू मानटेसरी स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश के नाम पर फीस की वसूली और निजी लेखको की पुस्तकों के नाम पर 2600 रूपये की राशि वसूली का खेल खेला जा रहा है जब कि एक अन्य स्कूल में पहली कक्षा की किताबों के नाम पर 1700 रूपये की मांग कर पालकों को प्रताडित किया जा रहा है। इस सम्बंध में पालक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया कि पालक संघ के द्वारा निजी स्कूलों में पढाई जाने वाली पुस्तकों की सूची फीस स्टे्रक्चर और डे्रस कोड को सार्वजनिक किया जाऐ पालक संघ की इस मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अवश्यक आदेश भी जारी किए गए थे इस के बाद भी निजी स्कूल संचालक पालको को मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे है, जिस के चलते बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया अधर में अटक गई है, वहीं पालक संघ की यह भी मांग है कि निजी स्कूलों में भी एनटीआरसीपी बुक के माध्यम से अध्यन कराया जाऐ इस मामले को लेकर पालक संघ के द्वारा पुन: पूरी स्थिति से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है, पालक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर प्रवीण सिंह से मांग की है कि वह निजी स्कूल संचालको के विरूद्ध अवश्यक कार्यवाही करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here