बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महिलाओं को मिलने वाले विशेष अधिकार कभी उन्हें भी भारी पड सकते है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सामने आया जब एक सास अपनी बहू के जुल्म से तंग आकर अपने पति के साथ जनसुनवाई में पहुंच अपने पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया यह मामला जनसुनवाई सुन रही डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी तक पहुंचा तो उन्होंने महिला को पास बुलाकर उसकी शिकायत से नायब तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी महिला सईदा बानो ने बताया कि उसकी बहू उन पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस में रिपोर्ट कर परेशान कर रही है। गणपति थाना पुलिस भी हमारी कोई रिपोर्ट नहीं लिख रही है बहु ने हम पर झूठे जहज प्रताडऩा के केस दर्ज करवाई है। सईदा बानो ने बताया कि बहू ने अपने आदमी के मरने की झूठ बोलकर मेरे बेटे से निकाह कर घर पर कब्जा कर हमें घर से बाहर निकाल दिया है पुलिस हमारी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। कलेक्टर की जनसुनवाई में हुए इस ड्रामे के बाद हड़कंप मच गया एक महिला ही महिला के जुल्म की शिकायत कर रही परंतु उसे बहू होने और कानून में सुरक्षा होने का लाभ देकर एक सास को न्याय नहीं मिल रहा है। डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी ने इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपकर रिपोर्ट तलब की है।