महंगाई के लिए सरकार को नहीं जनता को होना पड़ेगा जागरूक

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश में बढ़ती डीजल पेट्रोल रसोई गैस व अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम के चलते महंगाई आसमान छू रही है इसी को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कॉन्ग्रेस देशभर में 31 मार्च को आंदोलन कर रही है इसी कड़ी में शहर में भी कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी के द्वारा तथा उनके नेतृत्व में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम संबोधित तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को देकर महंगाई का जमकर विरोध किया गया तथा गैस की बढ़ती कीमतों के चलते गैस टंकी रखकर महिलाओं के द्वारा विरोध किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम एक हजार को पार कर चुके हैं लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के कानों पर कोई जूँ नही रेंग रही है वहीं कांग्रेस के अधिवक्ता उबेद शेख ने कहा कि महंगाई को लेकर सरकार जागरूक नहीं है इसके लिए सरकार को जागरूक होने की जरूरत नहीं है जरूरत है तो देश की जनता को जागरूक होने की अगर जनता जागरूक होगी तो देश को मोदी और उसकी सरकार से छुटकारा मिलेगा इसके लिए नागरिकों के जागरूक होने की जरूरत है देश का नागरिक जागरूक होगा तो महंगाई अपने आप कम हो जाएगी कांग्रेस के इस आयोजन में पूर्व जिला अध्यक्ष सहित महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता राजेश भगत अजय उदासीन युवक कांग्रेस के ओबेदुल्ला और अमर यादव इस्माइल अंसारी सहित अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here