वैक्सीन को लेकर रुचि नहीं विभाग भी सुस्त दूसरे डोज़ के बाकी हैं हजारों लोग

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में जहां आमजन लापरवाह दिखाई दे रहा है वही विभाग भी सुस्त है दूसरे डोज़ कोविशील्ड के अनेक लोगों को टीका करण किया जाना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम और केंद्रों पर कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन अभियान के सुस्त पड़ने और लोगों का कोरोना संक्रमण से डर निकलने के चलते शेष रहे लोगों की अब इसमें रूचि नहीं दिखाई दे रही है जिले का स्वास्थ्य विभाग भी खानापूर्ति कर रहा है जबकि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की चेतावनी जून में सामने आने की बात कही जा रही है ऐसे में विभाग की सुस्त रफ्तार कहीं भारी नहीं पड़ जाए जबकि कोरोना के दोनों डोज़ के बाद भी बूस्टर डोज़ लगाने की बात की जा रही थी इसको लेकर जिले में बूस्टर डोज लगाने के लिए संबंधित को मैसेज किए जा रहे थे परंतु अब देखा यह जा रहा है कि लोगों के साथ विभाग भी स्वस्थ होकर टेबल रिपोर्ट पर अधिक जोर देकर मैसेज व्यवस्था को बंद कर दिया है लेकिन वही कोविशील्ड और को वैक्सीन के शेष रहे दूसरे डोज़ के लोगों के लिए उन्हें केंद्र तक बुलाने के कोई विशेष प्रयास सामने नहीं आ रहे हैं जबकि केंद्र की ओर से 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण किया जाना है इस को लेकर जिले में कोई कार्य योजना सामने नहीं आई है कोरोना की तीसरी लहर सामान्य रूप से गुजर जाने के चलते लोगों में इसके प्रति डर निकल गया है दो गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे नारे केवल ऑफिसों की दीवारों की जीनत बनते नजर आ रहे हैं शेष रहे लोगों को टीकाकरण किया जाना अभी जरूरी है जिसके लिए विभाग को चुस्त होने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here