बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रूस युक्रेन के बीच छिडे युद्ध के बीच चिकित्सा शिक्षा की पढाई करने युक्रेन पहुंचे उबैद खान को जान पर खेल सैकडो जद्दो जहद और दिक्कतों का सामना कर सप्ताह भर बाद अपने वतन लौट शहर पहुंचने को मिला, उनके घर पहुंचते ही परिजनों की आंखों से खुुशी के आंसू झलक पडे दरअसल बुरहानपुर के रस्सीवाला परिवार के उबैद खान चिकित्सा शिक्षा की पढाई युक्रेन में कर रहे है इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड जाने के चलते वहां अन्य भारतीयों के साथ अटक गऐ थे, गुरूवार शाम उनके शहर पहुंचने पर उन्होने वहां के हालात का उल्लेख करते हुए मीडिया को बताया कि उनकी युनिर्वसिटी के पास ही जोरदार बंबारी हो रही थी जिस से सभी छात्र डरे सहमे हुए अपनी जान की खैर मनाकर जैसे तैसे कभी ट्रेन तो कभी बस तो कभी पैदल चलकर पोलेंड की सीमा पार कर पौलेन्ड पहुंचे। यहां बुरहानपुर निवासी लाड परिवार ने सभी की बहुत मदद की पौलेन्ड से विमान के द्वारा बुधवार रात्री दिल्ली और दिल्ली से इंदौर पहुंच कर बुरहानपुर अपने वतन पहुंचे उन्होने अपने सप्ताह भर के संघर्ष को जिंदगी में कभी नही भूलने वाला पल बताया। कहा कि जिस प्रकार बमबारी से जान माल का नुकसान हुआ है वह नही होना चाहिए था। रूस की सैना की ओर से लगातार बमबारी में यूक्रेन के हजारों सैनिको और नागरिको की मौत हुई है, रूसी सेना आबादी वाले क्षेेत्रो पर भी गोलीबारी और बमबारी कर रही है, इन बूरे हालात से हम लोग भी बहुत डरे सहमे होकर भारतीय दूतावास के सम्पर्क में रहे दूतावास की ओर से हमे पूरी मदद मिली जिस के चलते पोलेन्ड पहुंच कर आज अपने घर लौटे है। उबैद खान के सकुशल शहर लौटने पर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने उनका स्वागत कर परिवार को उबैद के घर लौटने पर बधाई थी जहां जिले के दो छात्रों में से एक छात्र उबैद सकुशल घर लौट आया है, वहीं अब शाहपुर निवासी रश्मि सूर्यवंशी के भी सकुशल घर लौटने का इंतेजार है वह भी यूके्रन में ही चिकित्सा शिक्षा की पढाई कर रही थी वह भी जल्द लौटकर आऐगी वह अभी रोमानीया में है जहां से भारत लौटेगी।